More
    HomeBlogTop 5 Destination Luxurious Hotel of Jaipur

    Top 5 Destination Luxurious Hotel of Jaipur

    Jaipur जोकि अपनी समृद्ध भवन निर्माण संस्कृति और ऐतिहासिक महोत्सव के लिए प्रसिद्ध हे। ये शहर 3 तरह से अरावली पहाड़ी से गिरा होने के कारण और भी ज्यादा खूबसूरत बन जाता हे , इस शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी ढोलपूरी पत्थरो से होती है। जिसकी वजह से इसे Pink City भी कहा जाता है। ये शहर अपनी समृद्ध विरासतों और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां के शानदार किले और महल एक चुम्बक की तरह हे जो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। और इसी वजह से Jaipur Top 5 Destination Luxurious Hotel Wedding के लिए भी लोकप्रिय है।

    आज आपको Jaipur Ke Top 5 Destination Luxurious Hotel के बारे में बताएगे , जहां आप Royal Wedding Plan कर सकते है।

    (1) Fairmont Jaipur ( फेयरमोंट जयपुर ) Top 5 Destination Luxurious Hotel

    Top 5 Destination Luxurious Hotel में नंबर 1 पर आती हे Fairmont Jaipur की आंतरिक सजावट और आर्किटेक्चर मुग़ल मोहिस की महिमा को दोहराने और उसके प्रतिश्चित अतीत को प्रतिबिंबित करने के लिए डिज़ाइन किया गया हे ये Hotel Jaipur International Airport से सिर्फ 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। इस होटल में कुल 145 कमरे बनाएं गए हे इन कमरों में कही तरह की सुविधा हे जैसे की Air Conditioning ,Television , High Speed Internet प्रदान किया जाता हे।

    इसके अलाव इस होटल में आउटडोर पूल , स्पा और फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हे अगर हम डाइनिंग की बात करे तो यहां 5 रेस्टोरेंट्स हे जहां के प्रोफेशनल सेफ़ हर तरह की डिश बना सकते है। ये होटल शाही वेडिंग के लिए बिलकुल पर्फेक्ट है। जहां आप छोटी से लेकर बड़ी हर तरह की वेडिंग प्लान करके अपने 1500 से ज्यादा मेहमानों को इन्वाइट कर सकते है।

    (2) Rambagh Palace ( रामबाग पैलेस )

    Top 5 Destination Luxurious Hotel of Jaipur
    Top 5 Destination Luxurious Hotel of Jaipur

    Top 5 Destination Luxurious Hotel में नंबर 2 पर आती हे Jaipur शहर के केंद्र से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित Rambagh Palace. जयपुर के बेहतरनी महलो में से एक हे। जो कभी वहां के राजा का निवास हुआ करता था। लेकिन संन 1957 में Raja Sawai Man Singh Dwitiya ने होटल में बदल दिया और अब ये महल शानदार वास्तु कला प्रकाश व्यवस्था और सुविधाओं के साथ लक्ज़री होटल के रूप में जाना जाता हे। ये होटल Jaipur Airport से 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थिर हे। और इसमें 45 लक्ज़री रूम्स और 33 शानदार स्वीट्स बनाएं गए हे

    इसके अलावा इस होटेल में GYM, Spa, Fitness जैसी सुविधा मौजूद है। अगर डाइनिंग की बात की जाए तो इस होटेल में 5 रेस्टोरेंट जहां के प्रसिद्ध सेफ़ पंजाब ,राजस्थान,हैदराबाद सब जगह की प्रसिद्ध व्यंजनो को बड़ी आसानी बनाने की कला को जानते हे। ये होटेल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इंडोर ,आउटडोर दोनों तरफ का विकल्प प्रदान करता हे , जहां आप 100 से 1000 महमानों के साथ भव्य शादी प्लेन कर सकते है

    (3) Alila Fort Bishangarh ( अलीला फोर्ट बिशनगढ़ होटेल )

    Top 5 Destination Luxurious Hotel of Jaipur
    Top 5 Destination Luxurious Hotel of Jaipur

    Alila Fort Hotel रॉयलिटी लक्ज़री का एक नमूना हे जिसमे ब्रिटिश और मुग़ल आर्किटेक्चर का मिश्रण देखने को मिलता हे। Top 5 Destination Luxurious Hotel में नंबर 3 पर आती हे ये होटेल जयपुर डिस्टिक के बिशनगढ़ गांव में स्थित हे। जो Delhi Jaipur National Haighway से करीब 6 किलोमीटर दूर हे इस Hotel से आप पुरे बिशनगढ़ और अरावली पहाड़ियों के सुन्दर दर्श्यो का आंनद ले सकते है। इस होटेल में कुल 59 कमरे और स्वीट्स बनाएं गए हे जहा आपको फ्लैट स्क्रीन टीवी , हाई स्पीड Wi-fi और मिनी बार जैसी सुविधाओं उपलब्ध है|

    अगर हम इस होटल के एमुरिटी की बात करे तो यहां Pool , GYM , Spa जैसी सुविधा मिलती हे इसके अलावा यहां 5 बेहतरीन रेस्टोरेंट भी हे यहां पर आप राजस्थानी से लेकर हर खाने का सवाद चख सकते है , और अगर आप शहर की हलचल से दूर राजशाही तरीके से एक महल में शादी करना चाहते हे तो ये होटल आपके लिए पर्फेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। क्योकि यहां पर बेहतरीन इनडोर आउटडोर वेडिंग स्पेसेस मोहजूद है जहां आप लगभग 300 से 500 मेहमानों को इन्वाइट कर सकते है।

    (4) Jai Mahal Palace ( जय महल पैलेस )

    Jai Mahal Palace
    Jai Mahal Palace

    Top 5 Destination Luxurious Hotel में नंबर 4 पर आती हे Jai Mahal Palace यह होटल 5 स्टार होटलो में एक है यह होटल महल जैसे बनी हुई है जिसके चारो और मुग़ल गार्डन है इस Jai Mahal में मंत्री रहा करते थे अब ऐसे प्लेस बना दिया है इस होटल में जगह जगह ऐतिहासिक पेंटिंग बनी है इस होटल की स्पा भी बहुत अनोखी है शाम होती ही इस होटल की सुंदरता और बढ़ जाती है|

    और हर तरफ लाइट से महल ख़फ़ी अच्छा लगता है और रात को राजस्थानी डांस होता है और इसके साथ ही यहाँ पर कटपुतली का डांस भी बताता है यहाँ की खाने की बात करे थो यह खाना भी बहुत स्वादिस्ट है। और हर प्रकार का खाना मिल जाता है यहाँ पर 5 बेहतरीन रेस्टोरेंट भी है यहाँ पर 100 कमरे है यहाँ का नजारा बहुत अच्छा है यहाँ वेडिंग भी कर सकते है यहाँ पर 100 से 5000 मेहमानों को इन्वाइट कर सकते है।

    (5) The Leela Palace ( द लीला पैलेस )

    The Leela Palace jaipur
    The Leela Palace jaipur

    Top 5 Destination Luxurious Hotel में नंबर 5 पर आती हे यह अमर किले के पास शांत वातावरण के बीच 8 अकड़ जमीन पर फैला हुआ है यह सहर के कई ऐतिहासिक स्थलों कपडा , गुल्हजार बाजार और प्रसीद चांदी और रतन कुछ ही दुरी पर स्थित है इस होटल में 200 लग्जरी कमरे है। और यह स्वीट्विसित है जो की बहार का खूबसूरत दृश्य देख सकते है|

    यहाँ पर स्पा , स्वमिंग पूल , पार्किंग जैसी सुख सुविद्या भी है इस होटल में 4 रेस्टोरेंट भी है यहाँ का खाना भी बहुत स्वादिस्ट है जो की अलग अलग खाने का मजा ले सकते है यहाँ वेडिंग की बात करे तो इसके यह 50000 Sq. इंडोर और आउटडोर इवेंट एस्पेश है यहाँ 100 से 800 मेहमानो को इन्वाइट कर सकते है।

    Read More….. जयपुर के सबसे खूबसूरत मनभावक 9 Jaipur Beautiful Places

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img