More
    HomeBlogजैसलमेर के सबसे 9 अनदेखी खूबसूरत जगह Top 9 Jaisalmer Beautiful Places

    जैसलमेर के सबसे 9 अनदेखी खूबसूरत जगह Top 9 Jaisalmer Beautiful Places

    गोल्डन सिटी के नाम से प्रसिद्ध जैसलमेर घूमने के लिए बहुत ऐतिहासिक और सुनहरी लहर ,कल्चर ,रेत की लहरों के लिए जानी जाती है ,जिसे विजिट करने के लिए लोग दूर दूर से आते है ,यहां घूमने का अत्यंतिक आनंद विंटर में आता है जैसलमेर पुरानी कला ,संस्कृति से जुडी हुई हे आज हम आपके लिए लेकर आये हे 9 अन देखे Jaisalmer Beautiful Places जहाँ आपको घूमकर बेहतर महसूस करोगे। आपको एक बार इन 9 जगह पर विजिट जरूर करना चाहिए।

    अब हम बात करेंगे जोधपुर में 9 सबसे खूबसूरत और बेहतरीन घूमने की जगह :-

    (1) गड़ीसर लेक ( Gadisar Lake )

    (2) पटवों की हवेली ( Patwon Ki Haveli )

    (3) नाचना हवेली ( Nachna Haveli )

    (4) जैसलमेर फोर्ट ( Jasalmer Fort )

    (5) जैसलमेर वॉर म्यूजियम Jaisalmer War Museum

    (6) बड़ा बाघ Jaisalmer Bada bagh

    (7) कुलधरा विलेज Jaisalmer Beautiful Kuldhara Village

    (8) तनोट राय मंदिर Jaisalmer Beautiful Tanotray Mandir

    (9) सैम सैंड दुनेस Beautiful Sam Sand dunes

    (1) गड़ीसर लेक ( Must Visit Jaisalmer Beautiful Places Gadisar Lake )

    गड़ीसर लेक Jaisalmer Beautiful Places में सबसे खूबसूरत प्लेस में एक है.यहां पहुंचकर आपको अच्छा महसूस होगा यह लेक जैसलमेर से 2 किलोमीटर की दुरी पर हे ,गड़ीसर लेक घूमने का टाइम सुबह 8 बजे से लेकर श्याम को 8 बजे तक और लेक पर कोई एंट्री फीस नहीं है। गड़ीसर लेक ये आटिफिसल लेक हे जिसका निर्माण महाराजा रावल जेसल सिंह ने 1200 से 1300 सदी में बनवाया था.

    ये लेक प्राचीन समय में जैसलमेर का एक मात्र पानी का स्रोत था। इस लेक का री’कंडक्शन महाराजा गड़ीसर सिंह ने 1400 सदी में करवाया और उन्ही के नाम पर इस लेक का नाम गड़ीसर लेक पड़ा। गड़ीसर लेक के बीच में इतिहासिक छत्रिया देकने को मिलेगी ,जहाँ आप अपनी फोटो क्लिक कर सकते हो .साथ ही वहा पास में एक शानदार कैफ़े बना हुवा है जिसका नाम HALO Jaisalmer है। और आप लेक के अंदर बोटिंग का भी आनंद उठा सकते है।

    (2) पटवों की हवेली ( Beautiful Patwon Ki Havei )

    जैसलमेर में पटवों की हवेली बहुत फेमस हे इसे आप अपनी लिस्ट शामिल करना ना भूले.क्योकि पटवों की हलवी Jaisalmer Beautiful Places में बहुत महत्वपूर्ण है .यह हवेली गड़ीसर लेक से 1.5 किलोमीटर की दुरी पर हे यह हवेली जैसलमेर की सबसे पुरानी और प्राचीन हवेली हे और साथ ही पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हवेली है। जिसका टाइम सुबह 8 बजे से श्याम को 7 बजे तक रहता है हवेली में एंट्री फीस 20 ₹ हे और फॉरनर्स के लिए 100 ₹ है।

    और कहा जाता हे की राजस्थान की सबसे बड़ी हवेली हे जिसका निर्माण सनं 1805 माहराजा गुमान चंद पटवा ने करवाया था इस हवेली के अंदर 5 और हवेलिया बनी हुई हे हवेली की नकासी बेहद खूबसूरत हे यह हवेली 6 मंजिला बनी हुई है। और इस हवेली को बनने में 55 साल लगे और इस हवेली में कुल 60 जरोके (बाल्कनिया) हे,पटवाओ की हवेलीयो में 1 हवेली को म्यूजियम बनाया गया है। जहां आप इतिहासिक चीजों को देख सकते है , हवेली में बैठ कर पुरानी यादो में खो जाने का मन करता है। Jaisalmer Beautiful Places में आकर मानो या ना मानो पर आप पटवों की हवेली के फैन हो जाएंगे।

    (3) नाचना हवेली ( Beautiful Places Nachna Haveli )

    जैसलमेर घूमने जाने का मानस बना रहे हो , आज हम आपके लिए लेकर आये हे गोल्डन सिटी यानि Jaisalmer Beautiful Places जहाँ आपको घूमने का आनंद मिलेगा . Nachna Haveli यह एक होटल भी हे नाचना परिवार महारावल जेसल सिंह के वंशश हे लोक’कथाओं के अनुसार जो भी इस परिवार के माहराज जैसलमेर फोर्ट में रहे उनके एक से अधिक पुत्र नहीं हुवे ,या कम उम्र में ही उनकी मृत्यु हो जाती थी .इसलिए 1800 सदी में शुरवात में इस शाही परिवार ने जैसलमेर फोर्ट के बहार महल बनाने का फैसला किया

    और नाचना हवेली का निर्माण किया क्योकि यह एक होटल भी हे आप इस होटल में भी रुक सकते है , इसी हवेली के पास 300 साल पुरानी सलीम सिंह की हवेली ( Salim Singh Haveli ) और नथमल की हवेली ( Nathmal Ki Haveli ) भी आप देख सकते है। Jaisalmer Beautiful Places सबसे अनोखी जगह है ये सारी।

    (4) जैसलमेर फोर्ट ( Jaisalmer Beautiful Fort )

    अब हम बात करेंगे Jaisalmer Beautiful Places में सबसे सुन्दर जैसलमेर फोर्ट यह किलो Jaisalmer का सबसे प्रसिद्ध किला है। यहां आपको घूमने में 2 से 3 घंटे लगेंगे और साथ ही बहुत ही अच्छा महसूस होगा ,यह Fort सुबह 9 बजे से 6 बजे तक खुला रहता हे और इसमें घूमने के लिए कोई चार्ज नहीं है जैसलमेर को Goldan Fort Of India या सोनार किले के नाम से भी जाना जाता हे इस किले में 4 द्वार हे गणेश पोल ( Ganesh Pol ) ,अक्षय पोल ,सूरज पोल ,और हवा पोल जो काफी खूबसूरत हे।

    Jaisalmer किले की गिन्ती दुनिया में लार्जेस्ट फोर्ट में आती हे ये इंडिया का मात्र एक ऐसा किला हे जहां आज भी लोग रहते है ये किला जैसलमेर का Jaisalmer Beautiful Places में सबसे खूबसूरत है .jaislmer Fort Would Heritej file में आता है जिसका निर्माण महाराजा रावल जेसल जी ने 1156 सदी में करवाया था। ये किला तिरिकुटा पहाड़ी पर हे और इस किले ने काफी सारी जग देखी है , इस किले में आप Raja Ka Mahal भी देख सकते है यहां एंट्री 50₹ है यहां आप राजाओ की राज गादी , महल में काफी सारी मुर्तिया भी देख सकते है। जैसलमेर किले के ऊपर से आप पूरा जैसलमेर भी देख सकते है।

    (5) जैसलमेर वॉर म्यूजियम ( Jaisalmer Beautiful War Museum )

    बात की जाय Jaisalmer Beautiful Places की जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्लेसेस है जैसलमेर वॉर म्यूजियम जो हमे हमारे वीर योद्धाओं की उनके बाहदुरी की याद दिलाती हे. जैसलमेर वॉर म्यूजियम jaisalmer किले से 10 किलोमीटर की दुरी पर हे म्यूजियम में आप इस्तमाल किये गए सभी प्रकार के टैंक , मिलेक्टिक व्हीकल भी आप यहां देख सकते हे ये म्यूजियम लोगे वाला हॉल ,इंडिया आर्मी हॉल , ऑडियो विजल हॉल में डिवाइड किया हुवा हे।

    लौंगेवाला हॉल में यहां आपको श्रद्धांजलि स्थल भी हे जिसे बनाने का मुख्य उद्देश भारतीय सेना के शहीद नायको , वीरता पुरुस्कार विजेताओं को श्रदांजलि देता हे इनके नाम यहां स्वर्ण अक्षरो में लिखे हुवे हे और इंडियन आर्मी हॉल में आप भारत के साथ हुवे अलग अलग वॉर इवेंट ऑफ़ स्टोरी ,और इंडियन आर्मी सोल्जर को दर्शाया गया हे , और साथ में Audio Visual Hall हे वहां आप army की 5 to 7 मिनिट की स्टोरी भी देख सकते है। आपको इस Jaisalmer Beautiful Places पर जरूर जाना चाहिए।

    (6) बड़ा बाघ ( Jaisalmer Beautiful Places Bada bagh )

    Jaisalmer Beautiful Places में सबसे ऐतिहासिक प्लेसेस में बड़ा बाघ आता हे ,जो की बेहद खूबसूरत जगह है अगर आप जैसलमेर विजिट कर रहे है तो आप को अवस्य ही बड़ा बाघ देखना चाहिए जो की Jaisalmer War Museum से 6 किलोमीटर की दुरी पर है और यहाँ टिकिट 100 ₹ हे और टाइमिंग की बात की जाए तो वह सुबह 8 बजे से लेकर 6 बजे तक हे , यहां पर बहुत सारी छत्रिया बानी हुई हे और इन छत्रियो को इतिहास ये हेकि महाराजा जय सिंह जी के शाशन में ख़फ़ी Contribution किये इसलिए उन्ही की याद में बढ़ावा बनाया गया|

    उनकी मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र लूणकरण ने अपने पिताजी की याद में छत्रिया बनाई। और कहां जाता हे की उसके बाद जभी किसी राजा और रानी की मृत्यु हुई तो छत्रिया बनने लगी। उसके बाद ये रित बन गई उसके बाद ये ट्रेडिशन 28 सेंचुरी में बंद हुवा ,आज बड़ा बाघ फेमस टूरिस डेस्टिनेशन बनकर रह गया हे आप Jaisalmer Beautiful Places के इस प्लेस में 3 से 4 घंटे बिता सकते है।

    (7) कुलधरा विलेज Jaisalmer Beautiful Kuldhara Village

    गोल्डन सिटी के नाम से प्रसिद्ध Jaisalmer Beautiful Places में कुलधरा विलेज के बारे में आपको किसी ने नहीं बताया होगा। ये जैसलमेर से 17 किलोमीटर की दुरी पर है और यहाँ पर एंट्री टिकिट 20 ₹ और विकल के 50 ₹ हे कुलधरा गांव को वांटेड प्लेस के नाम से भी जाना जाता हे 200 साल पहले इस कुलधरा गांव में पालीवाल भाह्मण रहा करते थे तब यहा सलीम सिंह का राज था तब सलीम सिंह इसी गांव की लड़की से विवाह करना चाहते थे।

    गांव वालो के मना करने पर गांव वाले लोगो पर बहुत आतियाचार करने लगे तब सभी गांव वाले रातो रात गांव छोड़कर चले गए . और जाते जाते उन्होंने ये सर्प दिया की इस गांव में कभी भी कोई नहीं रह पाएगा एवं इस गांव के सभी लोग कहां चले गए इसका आज तक नहीं पता तब से यह गांव बंजर की तरह पड़ा है।

    (8) तनोट राय मंदिर Jaisalmer Beautiful Tanotray Mandir

    मातेश्वरी तनोट राय चमत्कारी मंदिर कहां जाता है इस मंदिर पर सच्चे मनोभाव से जाने पर आपकी मनोकामना पूरी होती है यह मंदिर Jaisalmer Beautiful Places में से एक हे। यह मंदिर जैसलमेर से 110 किलोमीटर की दुरी पर हे और इस मंदिर की ख़ास बात यह हे 1965 में पाकिस्तान द्वारा किये हमले में माता के इलाके में 5000 बम बरसाऐ थे. लेकिन माता के चमत्कार से मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुवा। सारे बम बे आसार होगये थे.इस लिए इस मंदिर को चमत्कारी मंदिर भी कहां जाता हे यहाँ आपको अपने परिवार , वाइफ बच्चो के साथ जाना चाहिए यहा आप आराम से 1 से 1.5 घंटा बिता सकते है।

    (9) सैम सैंड दुनेस ( Jaisalmer Beautiful Places Sam Sand dunes )

    Jaisalmer Beautiful Places सबसे अनोखी जगह हे सैम सैंड दुनेस जहां आपको घूमकर बहुत ही अच्छा महसूस होगा यह जैसलमेर की सबसे खूबसूरत जगह हे वहां आप अपने साथी , परिवार और बच्चों के साथ पिक़निक भी एन्जॉय कर सकते है वहा की चारो तरफ रेत को देख कर आप Dubai वाली फील महसूस करोगे ” पधारो मारे देश ” वहां पर सांस्कृतिक कलाकारी देखने को मिलेगी और साथ ही आप वहां राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल भी देख सकते है

    जैसलमेर में सब तरफ़ जोरदार गर्मी हो फिर भी आपको इस स्कूल में ठंडक महसूस होगी। और यहां पर लड़कियों के पढाई के लिए कोई फ़ीस नहीं लगती है और उसके बाद केमल सफारी , जीब सफारी कीजिये। आपको इस रगिलो राजस्थान में खूब आनंद आएगा। और रात को आप वहां बॉन्ड फ़ायर का लुफ्त उठा सकते है।

    Summary of Jaisalmer Beautiful Places :-

    Best Beautiful Places In Jaisalmer http://Facebook.comअगर आप जोधपुर विजिट करना चाहते हो ,और आप Jaisalmer Beautiful Places गुमना चाहते हो। आज आपके लिए हम लेकर आये हे। 9 Best Jaisalmer Beautiful Places जहां आप एक बार जाने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता। 9 Jaisalmer Beautiful Places पर घूमकर बहुत ही अच्छा महशूस करोगे। इन सभी 9 Beautiful Places पर आपको प्रकृतिक ,सांस्कृतिक का एक अच्छा अनुभव होगा। इन Places पर समय बिताकर आपको अपने इतिहासिक वीरो के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। अगर आपने Jaisalmer इन 9 Beautiful Places को नहीं देखा तो आपने जोधपुर कुछ खास नहीं देखा। आपको इन सभी Jaisalmer Beautiful Places पर एक बार जरूर जाना चाहिए ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img