More
    HomeBlogसूरजगढ़ के सबसे खूबसूरत अनदेखी जगह Top Beautiful Places of Surajgarh

    सूरजगढ़ के सबसे खूबसूरत अनदेखी जगह Top Beautiful Places of Surajgarh

    सूरजगढ़ ( Surajgarh ) के नाम से प्रसिद्ध घूमने के लिए बहुत ऐतिहासिक और सुनहरी लहर ,कल्चर ,रेत की लहरों के लिए जानी जाती है ,जिसे विजिट करने के लिए लोग दूर दूर से आते है ,यहां घूमने का अत्यंतिक आनंद में आता है | सूरजगढ़ पुरानी कला ,संस्कृति से जुडी हुई हे आज हम आपके लिए लेकर आये हे अन देखे Surajgarh Beautiful Places जहाँ आपको घूमकर बेहतर महसूस करोगे। आपको एक बार इन जगह पर विजिट जरूर करना चाहिए।

    अब हम बात करेंगे सूरजगढ़ के सबसे खूबसूरत और बेहतरीन घूमने की जगह :-

    (1) सूरजगढ़ फोर्ट ( Must Visit Surajgarh Fort Beautiful Places )

    (2) साधीनाथ तालाब ( Beautiful Sadhinath Talab )

    (3) सत्यनारायण मंदिर ( Surajgarh Beautiful Places Satynarayan Mandir )

    (4) बिश्नोई मंदिर ( Surajgarh Bishnoi Mandir )

    (5) प्राचीन श्याम मंदिर ( Surajgarh Prachin Shyam Mandir )

    (6) श्री सत्यनारायण मंदिर ( Beautiful Shree Satyanarayan Mandir )

    (7) काया का मंदिर ( Surajgarh Beautiful Places Kaya Ka Mandir )

    (8) शेखावाटी फोर्ट ( Surajgarh Beautiful Shekhavati Fort )

    (1) सूरजगढ़ फोर्ट ( Must Visit Surajgarh Fort Beautiful Places )

    बात की जाए ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह की सूरजगढ़ जो सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेसेस में आता हे Surajgarh Beautiful Places में आता हे सूरजगढ़ फोर्ट का निर्माण 1780 ई. में ठाकुर सूरज सिंह ने करवाया था। आज भी आपको पुरानी इतिहासिक वही जर्के ,खिड़किया ,दरवाजे देखने को मिलेंगे .यहां आपको घूमने के लिए अपने परिवार के साथ आना चाहिए और साथ ही आप वहाँ सूरजगढ़ किले के साथ साथ रानी का महल भी देख सकते है। वहां आपको अपनी पुरानी विरासते ,सांस्कृति देखने को मिलेगी .वहां एक अच्छासा बड़ा बगीचा भी जिसमे आप बैठ कर प्राक़तिक सुंदरता का आनंद उठा सकते है सूरजगढ़ फोर्ट में आप आराम से 2 से 3 घंटे बीता सकते है।

    (2) साधीनाथ तालाब ( Beautiful Sadhinath Talab )

    Surajgarh Beautiful Places में अब हम बात करेंगे साधीनाथ जी का तालाब ये तालाब बेहद प्राचीन समय से बनाया गया तालाब है पहले के समय में ग्रामीण लोगो के सिचाई के लिए ये एक प्रमुख तालाब हुवा करता था आज आपको इस तालाब पर 4 बड़ी छतरी देख़ने को मिलेगी और 8 छोटी छतरियां बनी हुई है। वहां आपको शांति महसूस होगी और कहा जाता हे की जब रक्षाबंधन आता हे तब यहां पर पूजा की जाती हे और इस जगह के बारे में कोई भी आपको नहीं बताएगा। साथ ही यहां पर एक कमरा भी बना हुवा हे जो भी अतियांदिक पुराना हे आपको इस प्लेस पर घूमने के लिए आना चाहिए।

    (3) सत्यनारायण मंदिर ( Surajgarh Beautiful Places Satynarayan Mandir )

    सत्यनारायण जी का मंदिर इस मंदिर पर मूवी , गानों की भी शूटिंग की गई है साथ ही साथ इन सारी जगह पर मेरावर छते बने हुवे है जैसे ही इस मंदिर में प्रवेश करते है तो मानो ऐसा लगता है जैसे सवर्ग में आगये हो ,और वहाँ पर अलग अलग पथरो पर कला कारिया बनी हुई है जो की आज के दौर में ऐसी कला कारी आज के युग में देखने को नहीं मिलेगी ,

    वहां पर आपको श्री सत्यनारायण जी की मूर्ति विराजमान है जिसके दर्शन करने को मिलेंगे। और कहा जाता हे की कल्युग में इनकी महिमा ऐसी हेकि यहां जो भी आता हे उसकी मन की मुराद आवश्य पूरी होती है। और इसी मंदिर के दाहे हिसे में भागवान शिवजी का मंदिर भी बना हुवा हे यह स्थान Surajgarh Beautiful Places में सबसे बेहतरीन जगहे है यहां पर आपको अवस्य Vijit करना चाहिए।

    (4) बिश्नोई मंदिर ( Surajgarh Bishnoi Mandir )

    Surajgarh का खूबसूरत बिश्नोई मंदिर में पहुंचकर आपको प्राकृतिक सुंदरता का आभास होगा.मंदिर के चारो तरफ आपको बड़ा गार्डन देखने को मिलेगा जिसमे आप अपने परिवार वालो के साथ बेठकर इस सुन्दर वातावरण का आंनद उठा सकते है। और यहां पर आमवास के दिन मेला लगता है.और काफी समय से मंदिर में कार्य चल रहा हे मंदिर में कांच की खिड़किया लगी हुई हे और बहार खेजड़ी का बड़ा सा पेड़ हे और टूरिस्ट दूर दूर से इस पावन स्थान पर आते हे , यहां की मनीयता अतियांदिक महत्वपूण मानी जाती हे और साथ ही Surajgarh Beautiful Places में सुन्दर जगह में से एक है।

    (5) प्राचीन श्याम मंदिर ( Surajgarh Prachin Shyam Mandir )

    Surajgarh Beautiful Places

    Surajgarh के सबसे बेहतरीन और खूबसूरत जगह की बात की जाए और इनमे सबसे शानदार जगह हे प्राचीन श्याम मंदिर जिसको अगर आपने नहीं देखा तो फिर आपने सूरजगढ़ में कुछ नहीं देखा.क्योकि Surajgarh Beautiful Places में सबसे खूबसूरत जगह हे प्राचीन श्याम मंदिर जिसका Surajgarh में बहुत ही चमत्कार हे

    इस मंदिर के इतिहास के बारे में बात की जाए तो जब फाल्गुन माह में पद यात्रा निकलती हे जब निशान ( पदाका ) लेकर चलते हे वह यहां से खाटू श्याम जी के मंदिर के ऊपर सिखर पर चड़ाया जाता हे और इस मंदिर में श्याम बाबा के अलावा आपको शिवालय दिख जाएगा और यहां आपको राधाकृष्ण का मंदिर भी देखने को मिलेगा। आपको यहां आपने परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए।

    (6) श्री सत्यनारायण मंदिर ( Beautiful Shree Satyanarayan Mandir )

    सूरजगढ़ में आज आपके लिए लेकर आए हे सबसे बढ़िया और मनभावक जगह काया मंदिर जो की Surajgarh Beautiful Places में सबसे ख़ास स्थान में आती हे कहा जाता हे काया के मंदिर में जो भी सच्चे मनो भाव से जाता हे उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है यहां आपको चारो और हरियाली देखने को मिलेगी साथ ही यहां पर एक बहुत प्राचीन कुआं भी बना हुवा हे यहां आपको प्राचीन बनी दीवारों पर चित्र कलाकारी देखने को मिलेगी और पुरानी इतिहासिक खिड़किया , जरोके ये सब भी देखने मिलेंगे और सबसे ज्यादा आपको प्राकृतिक सुंदरता देख़ने मिलेगी। यहां आपको अपने परिवार के साथ आना चाहिए।

    (7) काया का मंदिर ( Surajgarh Beautiful Places Kaya Ka Mandir )

    सूरजगढ़ में आज आपके लिए लेकर आए हे सबसे बढ़िया और मनभावक जगह काया मंदिर जो की Surajgarh Beautiful Places में सबसे ख़ास स्थान में आती हे कहा जाता हे काया के मंदिर में जो भी सच्चे मनो भाव से जाता हे उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है यहां आपको चारो और हरियाली देखने को मिलेगी साथ ही यहां पर एक बहुत प्राचीन कुआं भी बना हुवा हे यहां आपको प्राचीन बनी दीवारों पर चित्र कलाकारी देखने को मिलेगी और पुरानी इतिहासिक खिड़किया , जरोके ये सब भी देखने मिलेंगे और सबसे ज्यादा आपको प्राकृतिक सुंदरता देख़ने मिलेगी। यहां आपको अपने परिवार के साथ आना चाहिए।

    (8) शेखावाटी फोर्ट ( Surajgarh Beautiful Shekhavati Fort )

    शेखावाटी फोर्ट जोकि सूरजगढ़ की शान हे जो हमे हमारा इतिहास याद दिलाता हे आपको वहां पुराने दरवाजे ,जारोके , खिड़किया देखने को मिलेगी .एक बड़ासा सुन्दर गार्डन देख सकते हे साथ ही आप यहां आने के लिए ONLINE TICKIT भी बुक करवा सकते है और यहां पर गानों और फिल्मो शूटिंग की जाती हे यहां यहां आपको अंदर बिलकुल ठंडक महसूस होगी और भी फोर्ट अंदर से बेहद खूबसूरत दिखाई देता है पुराने सभी चित्र और जुमर देख सकते हो आपको यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ यहां आना चाहिए ,जिससे उनका ज्ञान बड़े और ऐतिहासिक चीजों के बारे में पता चले , Shekhavati Fort Surajgarh Beautiful Places में से एक है ,आपको यहां विजिट करना चाहिए।

    Summary of Surajgarh Beautiful Places :-

    Best Beautiful Places In Surajgarh http://Facebook.com अगर आप सूरजगढ़ विजिट करना चाहते हो ,और आप Surajgarh Beautiful Places गुमना चाहते हो। आज आपके लिए हम लेकर आये हे। Best Surajgarh Beautiful Places जहां आप एक बार जाने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता। Surajgarh Beautiful Places पर घूमकर बहुत ही अच्छा महशूस करोगे। इन सभी Beautiful Places पर आपको प्रकृतिक ,सांस्कृतिक का एक अच्छा अनुभव होगा। इन Places पर समय बिताकर आपको अपने इतिहासिक वीरो के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। अगर आपने Jaisalmer इन Beautiful Places को नहीं देखा तो आपने सूरजगढ़ कुछ खास नहीं देखा। आपको इन सभी Surajgarh Beautiful Places पर एक बार जरूर जाना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img