Gajner Palace बीकानेर के दर्शनीय स्थलों में से एक लोकप्रिय स्थान हे जोकि एक बहुत सुन्दर झील के किनारे स्थिर है. यह पैलेस माहराणा गंगा सिंह जी द्वारा निर्मित किया गया यह प्लेस ऐतिहासिक समय में शिकार और अवकाश बिताने के एक लोच के रूप में किया जाता था। Gajner Palace बनी हुई मूर्तियां,खिड़किया ,जरोके और लाल बलुवा पत्थर से बनी शिल्प कौशल से एक उत्कृष्टता देखने को मिलती है