Ananta Resort And Pushkar Hotel जोकि पुष्कर में बहुत अधिक फ़ेमस हे यह होटल काफी बड़ी बनी हुई हे सभी अलग अलग प्रकार के रूम बने हुवे हे रूम में खूबसूरत बालकनी भी हे,जहां से आप बहुत ही सुंदर नज़र उठा सकते है। एक बहुत ही सुन्दर गार्डन बना हुवा हे जहां आप साइकिलिंग भी कर सकते है, और यहां रात को राजस्थानी डांस अलग अलग कलाकृतियां भी होता हे शानदार खाना मिलता है। साथ ही खूबसूरत,बड़ा स्वमिंगपुल बना हुवा है कुछ और लक्ज़री रूम बने हुवे है
शिव विलास रीसॉर्ट ताजमहल से इसपायड़ हे यहाँ पर कही बड़े बड़े फ़िल्मी अभीनेता यहां पर शूटिंग के दौरान विजिट कर चुके है। यहां हाली में बनी बॉबी देओल की आश्रम मूवी की शूटिंग भी यही पर की गई है. यहां पर आने वाले गेस्ट का हाथी,घोड़ो के साथ राजस्थानी तरीके से वेलकम भी किया जाता हे,और इस महल में दो भाग बने हुवे हे दीवानेआम ,दीवाने खास यहां पर बड़ा सा हॉल हे खूबसूरत स्वमिंगपूल बना हुवा हे,और साथ ही इसी रीसॉर्ट के अंदर हेलीपेड भी बना हुवा है।
राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध शहरो में से एक उदयपुर जिसे City Of Lake के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर की कलात्मशैली विश्व भर में प्रसिद्ध हे सुन्दर आरावली पहाड़ियों के बीच में गिरा हुवा है। उदयपुर अपने विशाल झीलो और महलों के लिए प्रसिद्ध माना गया हे। उदयपुर एक अच्छी डेस्टिनेशन वेडिंग ,पिकनिक के लिए Best माना जाता हे इस कारण यहां लॉग्जरी 5 स्टार होटल बनाएं गए है। जिसमे एक सबसे लॉग्जरी होटल ताज लेक पैलेस उदयपुर के नाम से जाना जाता हे. इस पैलेस की इस्थापना 1746 में महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय द्वारा की गई।
राजस्थान का एक प्रसिद्ध शहर जैसलमेर जो अपने राजस्थानी लोकसगींत,नृत्य रूपों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है थार डेजर्ट में बने सुनहरे टीलों के कारण इसे गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है और यहां की ख़ास बात तो ये हे यहां पर सभी इमारतें लाल बलुवा पत्थर से बनी हुई हे। जैसलमेर में कई ऐसी जगहें हे जो यहां पर आए पर्यटकों को मोहित कर देती हे पर्यटकों को यहां के लग्जरी Beautiful Hotals बेहद पसंद आते हे तो आपके लिए लेकर आए हे जैसलमेर की सबसे शानदार होटल Jaisalmer Marriott Resort & Spa के नाम जाना जाता है.ये होटल सिटी से कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर बना हुवा। इस Beautiful Hotals की गिनती सबसे बेस्ट होटल में की जाती।
सवयमादेपुर में हे टाइग्रेस रिज़ॉर्ट और एसपीए में 70 कमरे हैं और यह रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के करीब है। रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य, जो अपने बाघों के लिए प्रसिद्ध है, जानवरों को उनके मूल जंगल वातावरण में देखने के लिए भारत में सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। रणथंभौर ऑल-सूट डेस्टिनेशन रिज़ॉर्ट आपको विलासिता और जंगल दोनों का अनुभव करने की अनुमति देता है। रिज़ॉर्ट में एक ऑन-साइट शांति स्पा, एक पूरी तरह सुसज्जित फिटनेस सेंटर और एक इनडोर गेम रूम उपलब्ध है।