राजस्थान का वह किला जिसे कोई जीत नहीं सका! 

कुम्भलगढ़ किला

यह किला मेवाड़ की रक्षा का सबसे बड़ा केंद्र था। 

15वीं शताब्दी में राणा कुम्भा द्वारा निर्मित,

जो चीन की दीवार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है। 

किले की दीवारें 36 किलोमीटर लंबी हैं,

1100 मीटर की ऊँचाई से पूरा मैदान देख सकता है। 

अरावली की ऊँचाई पर बसा यह किला

इतिहास में कभी कोई दुश्मन इस किले को फतह नहीं कर सका। 

दुश्मनों के लिए दुर्गम

– कुम्भा पैलेस – बादल महल – नेहल टॉवर – जैन और हिन्दू मंदिर 

मुख्य दर्शनीय स्थल

रात में किले की खूबसूरती देखते ही बनती है! 

रात में रोशनी से जगमगाता किला

ठंडा मौसम और साफ आसमान 

घूमने का सही समय