MBA नहीं, सोच चाहिए – मारवाड़ी बिज़नेस

MBA नहीं, सोच चाहिए यही है मारवाड़ी बिज़नेस

क्योंकि बिज़नेस उनके लिए डिग्री नहीं परंपरा है।

MBA में पढ़ाई होती है… मारवाड़ी के घर में समझदारी होती है

धंधा सिखाया नहीं जाता,

थ्योरी स्कूल में मिलती है, प्रैक्टिकल घर के माहौल में

पैसा नहीं नज़रिया बड़ा करते हैं मारवाड़ी

MBA हो या न हो, दिमाग बिज़नेस वाला होना चाहिए

जहां बातें नहीं, सीख होती है – धंधे की असली बात!

मारवाड़ी अंदाज़ में बिज़नेस सोच के लिए