राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले 22 महीने के बच्चे हृदयांस को बचाने की मुहिम चलाई गई थी

राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के बेटे की हृदयांश को नई जिंदगी देने की मुहिम आख़िरकार अब कामयाब हुई.

राजस्थान के रहने वाले 22 महीने के हृदयांश के शरीर के कई हिस्से काम काम नहीं कर रहे थे.

वह दुर्लभ आनुवंशिक विकार का सामना कर रहा था. उसकी बीमारी का इलाज 17.5 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से ठीक हो सकता था.

एक मध्यम वर्ग के पिता के लिए इतने पैसे बहुत ज्यादा थे. 

मगर लोगों की मदद से हृदयांश को इंजेक्शन मिल गया और जिंदगी भी बच गई.

क्राउड फंडिंग से 22 महीने के बच्चे को मिली नई जिंदगी, 17.5 करोड़ के इंजेक्शन के लिए क्रिकेटर से सब्जीवाले तक ने दिया डोनेशन