हनुमान जी भक्तों के सवालों का जवाब लिखकर देते हैं, राजस्थान में हनुमान जी का एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर है,
यहां पहुंचने वाले भक्त भगवान के सामने अपनी मनोकामनाएं मन में रखते हैं।
कहा जाता है कि इसके बाद पुजारी हनुमान जी को एक कोरा कागज चढ़ाता है, जिस पर हनुमान जी सिन्दूर से लिखते हैं और भक्त के सवाल का जवाब देते हैं.
यह मंदिर है कोटा से करीब 15 किलोमीटर दूर नांता गांव का चमत्कारिक हनुमान मंदिर। हनुमानजी केवल दो दिन ही लोगों के प्रश्नों का उत्तर देते हैं।
इस वजह से यहां मंगलवार और शनिवार को काफी भीड़ देखने को मिलती है।
कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित मूर्ति चंबल नदी से निकाली गई थी।
एक बार किसी को नदी से हनुमानजी की यह मूर्ति मिली तो इसे मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
बजरंगबली न केवल भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं बल्कि उनके सवालों का जवाब भी देते ह
ैं।
कोटा घूमने जारे होतो पहले ये स्टोरी देखले
कोटा के सबसे खूबसूरत 9 मनभावक पैलेस
VIEW ALL
Read More Story